Childrens Day: बच्चों के लिए मोटिवेशन का कार्य करें पेरेन्ट्स

www.evhints.com

बच्चों को समय देना ज़रुरी

बच्चों के साथ पेरेन्ट्स अगर थोड़ा भी समय बिताते हैं तो इससे बच्चों को खुशी होती है। उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है।

www.evhints.com

हमेंशा डांटे नहीं

अगर बच्चा किसी तरह की कोई गलती करता है, तो उसे डांटने के बजाए प्यार से समझाना चाहिए।

www.evhints.com

बच्चे को कॉम्प्लिमेंट्स देते रहें

यदि आपका बच्चा पढ़ाई या किसी दूसरी एक्टिविटी को करता है तो उसकी तारीफ करते रहें, इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

www.evhints.com

दूसरे से तुलना न करें

यदि माता-पिता अपने बच्चों की तुलना दूसरे होनहार बच्चे से करते हैं तो इससे बच्चे में हीन भावना पैदा हो जाती है।

www.evhints.com

बच्चों के बेस्ट फ्रेन्ड बनें

अधिकतर पेरेन्ट्स बच्चों से बात नहीं करते और उनके अंदर की भावनाओं के समझ नहीं पाते हैं। इसके लिए पेरेन्ट्स को उनके सबसे अच्छे दोस्त के रुप में व्यवहार करना चाहिए।

www.evhints.com

सही गलत के बारे में सिखाएं

यदि माता पिता अपने बच्चों को सही और गलत को नहीं बताते हैं तो बच्चा बड़े होकर सही गलत में फर्क नहीं कर पाता है और गलत कार्य कर बैठता है।

www.evhints.com