Beauty Tips: किचन की इन चीजों से निखारें त्वचा, 7 दिन में दिखेगा असर

सर्दियां में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है क्योंकि ड्रायनेस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। 

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। किचन में रखी इन चीजों का उपयोग कर सकते हैं। 

हल्दी और बेसन का पैक सबसे असरदार है चेहरे की रंगत निखारने में। इसमें गुलाब जल, दही या दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। 

कच्चे दूध में चुटकी भर नमक मिलाएं और रुई की मदद से चेहरा साफ करें। कुछ देर बाद नॉर्मल पानी से धो लें। 

दही से चेहरे की मसाज करें। ये एक नेचुरल ब्लीच है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को चमकदार बनाता है।

पपीता का एक टुकड़ा लेकर चेहरे की मसाज करें। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें। 

टमाटर का बड़ा टुकड़ा लेकर चेहरे पर मसाज करें। चाहें तो इसमें कॉफी पाउडर भी मिक्स कर सकती हैं।

नींबू का रस और शहद से बना फेस पैक भी चेहरे की रंगत में सुधार करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। 

आलू को काटकर स्किन पर हल्के हाथों से रब करें। ये स्किन का कालापन दूर करता है।

पके केले को मैश कर उसमें शहद मिलाएं और इससे चेहरे की मसाज करने भी भी फायदा मिलता है। 

एलोवेरा जेल से 10-15 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। इससे स्किन सॉफ्ट रहती है। 

नारियल तेल में एंटी एजिंग गुण होता है और यह दाग-धब्बे भी दूर करता है। स्किन में निखार आता है।