Apply Coconut Oil Tips: काले और घने बालों के लिए ऐसे लगाएं नारियल का तेल

बालों के लिए नारियल का तेल वैसे तो काफी अच्छा माना जाता है लेकिन यदि काले, लंबे और घने बालों के लिए इसे लगाने के कई तरीके जान सकते हैं।

एक कटोरी में नारियल तेल निकालकर गरम कर इसमें पिसी हुई फिटकरी डालकर तेल के रंग बदलने तक हल्का गरम  कर लें फिर ठंडा होने के बाद बालों की मसाज करें।

नारियल तेल और फिटकरी के इस मिश्रण को सिर में लगाने से सफेद बाल की समस्या कम होती है। 

आप इस होम रेमेडी को बालों में अप्लाई करना शुरू कर दें तो इससे जूं और रूसी की भी समस्या से राहत मिलती है।

साथ ही इस उपाय से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के कारण चमकदार और मजबूत होते हैं।

नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं,जो सिर में होने वाले इंफेक्शन को कम करता है।

नारियल का तेल और फिटकरी के उपाय से सिर में खुजली और अन्य समस्याएं भी ठीक होती है।

इस मिश्रण को लगाने से बालों में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे बालों का नेचुरल कालापन बरकरार रहता है। 

Thanks For Reading!

Next Story: 

Skin Care Tips: काजू से ऐसे बनाएं फेस पैक, बढ़ जाएगा चेहरा का ग्लो