Apply Butter on Hair: घी से बनाएं बालों को खूबसूरत, इस तरह करें इस्तेमाल

बालों के लिए घी लगाना उतना ही पौष्टिक होता है, जितना खाने में होता है। घी बालों की हर समस्या का एक बेहतर घरेलू उपाय है।

घी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसमें विटामिन और खनिजों काफी मात्रा में होते हैं जो हमारे लिए आवश्यक हैं।

घी से बालों की मसाज करने से स्कैल्प से रूखापन दूर होता है। सिर की खुजली दूर करने के साथ ही रूसी भी खत्म होती है। 

सिर धोने से एक से 2 घंटे पहले घी को हल्का गर्म कर लें, इसके बाद उंगलियों की मदद से या फिर रूई से बालों पर घी लगाना शुरू करें।

जरूरत के अनुसार घी कटोरी में निकाल लें और शहद मिलाकर बालों लगाने के बाद धो लें। रूखापन खत्म होगा।

रात में नारियल के तेल के साथ बराबर मात्रा में घी मिलाकर सिर की मालिश करें।  हफ्ते में 2 बार करने से बाल घने होंगे।  

घी को हल्का गर्म करें और इसमें बराबर मात्रा में बादाम का तेल मिलाकर बालों में लगा लें। इससे खुजली दूर होगी।