Antibiotics Alert: हल्के बुखार में न लें एंटीबायोटिक, हो सकता है नुकसान

यदि आप हल्के बुखार या दर्द में एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो जरा अलर्ट हो जाएं। ICMR ने इस बारे में लोगों के चेताया है। 

जब शरीर में व्हाइट सेल्स बैक्टीरिया को खत्म नहीं कर पाते, तब एंटीबायोटिक की मदद से उन्हें खत्म किया जाता है।

निमोनिया इंफेक्शन, सीरियस सेप्सिस या इंटरनल टिश्यू बेकार होने की स्थिति में ही एंटीबायोटिक लेना उचित है।

वायरल ब्रोंकाइटिस, गला खराब, वायरल फेरिन्जाइटिस, वायरल राइनो साइनसाइटिस,  स्किन इंफेक्शन होते एंटीबायोटिक नहीं लें।

कभी भी दो-दो एंटीबायोटिक एक साथ लेने से बचना चाहिए। अगर कॉम्बिनेशन दवा दी जा रही है तो उसे सिंगल दवा पर लाएं।

एंटीबायोटिक हमेशा IV से लेने से बचें, सिरप या गोली के रूप में एंटीबायोटिक दवा का सेवन करें।