Clean Air Catalyst ने इंदौर में वायु प्रदूषण के स्रोतों के अध्ययन के लिए शुरू की वायु गुणवत्ता जांच

आईआईटी, दिल्ली के डॉ. हर्ष कोटा (बाएं) इंदौर में वायु प्रदूषण के स्रोतों के विश्लेषण से संबंधित अध्ययन के बारे में नगर निगम अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन (बीच में) और अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा (दाएं) जानकारी देते हुए।

Clean Air Catalyst इंदौर। क्लीन एयर कैटलिस्ट (सीएसी) ने शहर में पांच जगह वायु गुणवत्ता की नियमित जांच करते हुए वायु प्रदूषण के स्रोतों के विश्लेषण के लिए एक अध्ययन शुरू किया है। वायु गुणवत्ता की बेहतरी के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर चल रहे क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत शुरू हुए इस अध्ययन को सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी कहते हैं। इस अध्ययन से इंदौर की वायु को प्रदूषित करने वाले कारकों की सही जानकारी मिलेगी और फिर इनका मुकाबला करने के लिए उचित लागत में असरदार रणनीति तैयार होगी।

क्लीन एयर कैटलिस्ट, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो एन्वायर्नमेंटल डिफेंस फंड (EDF) और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूआरआई) के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं की वैश्विक साझेदारी है।

Dieting Tips: डिनर में कभी न खाएं ये चीजें, सेहत पर होता है बुरा असर

20 दिसंबर 2022 को इंदौर नगर निगम की टीम अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन और अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के नेतृत्व में उपरोक्त अध्ययन के तहत चल रहे एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का दौरा करने के लिए मूसाखेड़ी और बिचोली हप्सी पहुंची। इस अध्ययन में सीएसी की साइंस टीम का मार्गदर्शन कर रहे IIT दिल्ली के डॉ. हर्ष कोटा ने नगर निगम की टीम को प्रदूषण के स्रोतों संबंधी अध्ययन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

Royal Enfield electric bike: रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक की तस्वीर हुई लीक, लुभा रही अपने लुक से

डॉ. कोटा ने कहा कि एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग गर्मी और ठंड के मौसम में की जाएगी जिससे मौसमी बदलावों का भी सही सैंपल मिल सके। सीएसी टीम को इस अध्ययन में श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (SGSITS) के छात्रों का भी सहयोग मिल रहा है। यह अध्ययन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश और मार्गदर्शन के तहत किया जाएगा। इसकी अवधि 18 माह होगी।

क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट की पोस्ट डॉक्टरल रिसर्चर डॉ. निवेदिता बर्मन के मुताबिक, “इस अध्ययन से सीएसी के उद्देश्यों और काम के नतीजों को मजबूती मिलेगी। साथ ही शहर में स्वच्छ वायु के लिए रणनीति बनाने की प्राथमिकता को भी बल मिलेगा। बर्मन ने यह भी बताया कि इस अध्ययन के नतीजे नागरिकों को वायु प्रदूषण के स्रोतों को जानने और इसका मुकाबला करने में मददगार साबित होंगे।” साइट विजिट कार्यक्रम में क्लीन एयर कैटलिस्ट की ओर से डॉ. दिलीप वाघेला, मेघा नामदेव, सौरभ पोरवाल, डॉ. शैलेंद्र यादव और संजर अली शामिल थे।

अनुवांशिक भी हो सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल, बच्चों में इन संकेतों को समझें

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*