Health News

Birch Benefits: बर्च न सिर्फ बालों को झड़ने से रोकता है, इन रोगों को भी भगाता है दूर

Birch Benefits । बर्च एक हर्बल पौधा है। बर्च की पत्तियां विटामिन-सी से भरपूर होती है। बर्च का पौधा कई तरह की दवाओं को बनाने में प्रयोग किया जाता है। बर्च औषधि इन्फेक्शन को दूर करने के लिए भी काम आती है। इसके अतिरिक्त यह त्वचा से संबंधित तमाम परेशानियों को ठीक करने में भी लाभदायक होता है। बर्च औषधि किस तरह से फायदेमंद है, आइए जानते हैं-

पाचन प्रक्रिया में करता है सुधार

बर्च में पाए जाने वाले एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाचन संबंधित परेशानियों को ठीक करने में सहायक होते हैं। बर्च की पत्तियों में लैक्सेटिव प्रॉपर्टीज होती है, जो कब्ज की समस्याओं को ठीक करने में सहायक होती हैं। प्राचीन समय से बर्च औषधि का उपयोग टॉनिक की तरह किया जाता रहा है, जो पेट संबंधित परेशानियों को दूर करने का घरेलू नुस्खा है।

Birch Benefits: कम करता है सूजन

बर्च की पत्तियों में एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन की समस्या को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त यह जोड़ों में दर्द जैसे अर्थराइटिस और गठिया के दर्द को भी ठीक करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। अंदरूनी सूजन को भी ठीक करने में बर्च औषधि काम आती है। बुजुर्गों में होने वाले जोड़ों में दर्द के लिए इसका सेवन बेहद लाभदायक होता है।

Birch Benefits: मजबूत होती है इम्यूनिटी

बर्च की पत्तियों में विटामिन-सी भरपूर होता है। इसके अतिरिक्त पत्तियों में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल के गुण होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। साथ ही शरीर में होने वाले कई इंफेक्शन से बचाव करने में भी मददगार होते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लोवोनॉयड्स शरीर को फ्री रेडिकल से सुरक्षा प्रदान करते हैं। इससे व्यक्ति बार-बार बीमार नहीं पड़ता है।

यूटीआई की समस्या से दिलाए निजात

बर्च औषधि में कई मूत्रवर्धक गुण होते हैं, जो यूरिन में होने वाले इन्फेक्शन से दूर करने में सहायक होते हैं। यह किडनी और लीवर को भी स्वस्थ बनाए रखता है।

बाल झड़ने की समस्या में फायदेमंद

जिन लोगों को अक्सर बाल झड़ने की समस्या होती है, उनके लिए भी यह एक बेहतरीन नुस्खा है। इसके लिए बर्च के पत्ते को पानी में भिगो दें और फिर उस पानी से बाल धोने पर कुछ ही दिनों में बाल घने और लंबे होने लगेंगे। यह नुस्खा कुछ महीनों तक अपनाने से बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाती है।

त्वचा संबंधित समस्याओं को ठीक में करें सुधार

बर्च पर किए गए शोधों में पाया गया कि इसके पेड़ की छाल के तेल को त्वचा के संक्रमण या अन्य बीमारियों से प्रभावित हिस्सों पर लगाया गया, वह जल्द ही ठीक हो गई। इससे सनबर्न जैसी समस्या भी ठीक हो जाती है।

बर्च के अन्य फायदे

बर्च औषधि का इस्तेमाल आर्थराइटिस की बीमारी, नींद न आने की समस्या, लाल चकत्ते होने की समस्या आदि में बेहद लाभदायक नुस्खा माना जाता है। इसके अतिरिक्त बर्च के सेवन से शरीर भी डिटॉक्सीफाई होता है। दरअसल बर्च की पत्तियों में कुछ ऐसे रसायन होते हैं, जो शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक होते हैं।

Recent Posts

International Clean Air Day: स्वच्छता में अव्वल इंदौर वायु गुणवत्ता सुधार में ऐसे बना सिरमौर

International Clean Air Day WRI के एक सर्वे में भाग लेने वाले 77 फीसदी उद्योगों… Read More

8 months ago

Bindii Benefits: कांटेदार गोखरू कई बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, ऐसे करें इस्तेमाल

Bindii Benefits गोखरू जड़ी-बूटी का इस्तेमाल करने से हृदय संबंधित कई बीमारियां भी दूर हो… Read More

8 months ago

Bilberry Benefits: मोतियाबिंद से बचाने का घरेलू नुस्खा, जानिए इसके गुणों के बारे में

Bilberry Benefits मसूड़ों में सूजन होने पर बिलबेरी का पौधा बेहद कारगर औषधि है। इससे… Read More

8 months ago

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन B-12 की कमी है तो हो सकती है ये शारीरिक समस्याएं

Vitamin B12 Deficiency विटामिन B-12 का सामान्य स्तर शरीर के लिए आवश्यक है, लेकिन यदि… Read More

8 months ago

Clean Air Catalyst: इंदौर की वायु गुणवत्ता सुधारने में योगदान के लिए क्लीन एयर कैटलिस्ट सम्मानित

Clean Air Catalyst उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित नागरिकों और संस्थानों को भी… Read More

8 months ago