Top Electric Vehicle Company: ये हैं टॉप-5 इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां, भारत में Tata Motors और Hyundai अव्वल

Top Electric Vehicle Company। विश्व के कई देशों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जहां चलन में आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत में भी Electric Vehicle की मांग तेजी से बढ़ रही है। भारत में अप्रैल माह के बाद से इलेक्ट्रिक कारों व बाइक की मांग में काफी तेजी आई है, यही कारण है कि तेजी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी इलेक्ट्रिक कारों पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Electric Vehicle निर्माता कंपनियां सितंबर 2021 तक बैटरी से चलने वाली करीब 29 लाख कारें व बाइक बेच चुकी है। हालांकि ये वैश्विक आंकड़ा है, लेकिन भारत में भी इसमें अच्छा खासा उछाल देखने को मिल रहा है। सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में Electric Cars की हिस्सेदारी करीब 69 फीसदी है। इस साल अक्टूबर तक Electric Vehicle की बिक्री के प्रदर्शन के आधार पर दुनिया के टॉप EV निर्माताओं पर एक नजर डालें तो Tesla कंपनी अभी भी टॉप पर बनी हुई है –

Tesla Motors

अमेरिकी कंपनी Tesla Motors दुनिया की सबसे बड़ी EV निर्माता कंपनी है। Tesla Motors ने इस साल पहली तिमाही में अभी तक 627371 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर दी है। इस तरह देखा जाए तो Tesla Motors पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 21 प्रतिशत से कुछ अधिक हिस्सेदारी रखती है। टेस्ला की चर्चित इलेक्ट्रिक कार मॉडल-3 अभी तक सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric Car है। बीते साल टेस्ला कंपनी की मॉडल-3 की 365,240 इकाइयों की बिक्री के साथ बाजार में 12 फीसदी की हिस्सेदारी रही थी।

eBikeGo Electric Bike: ये देसी इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में चलती है 160 किमी, जानें कीमत और फीचर्स

SAIC Motor

SAIC मोटर भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में बड़ा ब्रांड है। यह कंपनी कार निर्माताओं के SAIC-GM-Wuling समूह का हिस्सा है। साथ ही यह कंपनी ब्रिटिश कार निर्माता MG Motor की भी मालिक है, जो दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी है। SAIC Motor ने जनवरी से अभी तक दुनिया के तमाम देशों में 411164 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है। SAIC Motor की इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में 14 फीसदी की हिस्सेदारी है। बीते साल SAIC ने Wuling HongGuang Mini इलेक्ट्रिक कार की 119,255 यूनिट्स की बिक्री की थी। गौरतलब है कि चीन में टेस्ला कंपनी का विशाल प्लांट है, इसके बावजूद SAIC की Wuling HongGuang Minis देश में खरीदारों के बीच सबसे लोकप्रिय पसंद बनी हुई है।

Volkswagen Group

Volkswagen Group दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता है। Volkswagen Group ने इस साल 292,769 EV की बिक्री की है। इलेक्ट्रिक व्हीकल में Volkswagen Group की हिस्सेदारी करीब 10 प्रतिशत के आसपास है।

Electric Vehicles Charging Charge: इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने में आएगा कितना खर्च, यहां समझें पूरा गणित

चीन का कार ब्रांड BYD

इन तमाम कंपनियों के बीच चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD दुनिया में चौथे नंबर का बड़ा ब्रांड है। BYD कंपनी ने इस साल करीब 6.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी कायम रखी है और 185,796 यूनिट्स की बिक्री की है। BYD कंपनी Electric Car के साथ ही बैटरी से चलने वाली बसें, ट्रक और अन्य व्हीकल्स भी बनाती है। भारत में इस कंपनी की e6 थ्री-रो इलेक्ट्रिक MPV भी शामिल है।

दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी EV निर्माता है Hyundai

Hyundai कंपनी भारत में एक चर्चित ब्रांड है। कोरियाई कंपनी Hyundai दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी EV निर्माता है और भारत में इसकी बिक्री तेजी से बढ़ रही है। Hyundai Kona भारत में इस कंपनी की चर्चित इलेक्ट्रिक SUV है। Hyundai ने जनवरी के बाद से अभी तक बैटरी से चलने वाली 139,889 यूनिट की बिक्री कर दी है। इलेक्ट्रिक कार मार्केट में Hyundai की हिस्सेदारी करीब 5 फीसदी बनी हुई है। यदि सिर्फ भारत की बात की जाए तो टाटा मोटर्स की भी बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है और कंपनी तेजी से निवेश भी बढ़ा रही है।

Electric Car Charging App: इलेक्ट्रिक कार या बाइक को चार्ज करना है तो अपने मोबाइल में जरूर रखें ये मोबाइल एप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*