Zing HSS Electric Scooter। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की ओर अब कई लोगों की नज़रें हैं क्योंकि ये पेट्रोल वाहनों की ही तरह अच्छी रेंज और स्पीड देने में सक्षम हैं। कई कंपनियां अपने ग्राहकों की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को आकर्षक और कीफायती दामों के साथ पेश कर रही हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में आगे रहने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, Zing High Speed Scooter लॉन्च किया। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल के बारे में-
Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, बैटरी और स्पीड
कंपनी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इसकी सिंगल चार्ज पर 125 किमी की रेंज मिलेगी। यही नहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई शानदार स्टाइल और टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा। यानि कि यह मॉडर्न जमाने के राइडर के लिए एक बेहतरीन पेशकश है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे होगी जो कि इस स्कूटर की टेस्टिंग से प्रूफ की जा चुकी है। इसमें बैटरी भी एडवांस दी गई है जो 3-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन और री-जेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक बेहतरीन और सुरक्षित राइड देने में सक्षम होगी। यह मॉडर्न रूप से काफी पसंद किया जा सकता है। स्कूटर मल्टी स्पीड मोड, पार्ट फेल्योर इंडिकेटर जैसी काफी बेहतर सुविधाओं के साथ आएगी।
Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Zing HSS काइनेटिक भरोसे और वारंटी के साथ आता है। काइनेटिक ग्रीन अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Zing HSS को खरीदारों के लिए सबसे अधिक लागत प्रभावी बनाने के लिए कई बड़ी बैंको के साथ मिलकर कई आकर्षक वित्त योजनाएं भी पेश करेगा। इसकी कीमत FAME सब्सिडी सहित ₹85,000 एक्स-शोरूम कीमत होगी।
काइनेटिक समूह के पास टू व्हीलर के क्षेत्र में काफी अच्छा अनुभव है। Kinetic Luna और Kinetic Honda जैसे एडवांस्ड स्कूटरों के लिए कंपनी पहले ही अपना काफी नाम कमा चुकी है। इसी ओर अब काइनेटिक ग्रीन आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के क्षेत्र में और भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है। ब्रांड का इरादा भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर में क्रांति लाने का है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी अब अपनी नई पहचान बनाना चाहती है।