KWH Bikes:1000 करोड़ के प्री बुकिंग ऑर्डर मिले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, जाने बैटरी और रेंज

KWH Bikes।आज के दौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती ही जा रही है जिसे देखते हुए कई इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल को बाज़ार में उतार रही है। यही नहीं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्टार्टअप कंपनियां भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं। बात हो डिज़ाइन, रेंज, फीचर्स या कीमत की, हर तरह से यह कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को इन सभी बातों का पूरा ध्यान रख अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पेशकश कर रही हैं जो ग्राहकों को काफी लुभा रही हैं। ऐसी ही बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी ‘KWH बाइक’ बाज़ार में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर आई है। आइए जानते हैं इस स्टार्टअप कंपनी और इसके नए ईवी स्कूटर के अपडेट के बारे में-

कंपनी KWH बाइक को मिले प्री बुकिंग ऑर्डर

कंपनी के मुताबिक वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में मौजूद 75 डीलरशिप पर बेचेगी। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी को अभी तक 78,000 के लगभग प्री ऑर्डर मिल चुके हैं। बता दें कि KWh बाइक कंपनी ने अपने इस स्कूटर का प्रोडक्शन 2023 से शुरू किया जाएगा। इतने प्री ऑर्डर आने से कहीं न कहीं Ola, Hero, Okinawa जैसी बड़ी कंपनियों के लिए टेंशन वाली बात होगी क्योंकि इन कंपनियों के लिए डर की बात होगी कि इस स्कूटर की इतनी डिमांड देखते हुए इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड शायद कम हो जाए।

Used Electric Cars in India: सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

1000 करोड़ के प्री बुकिंग ऑर्डर

यह वाकई हैरान कर देने वाली बात है कि kWh Bikes एक बेंगलूरू स्थित कंपनी है जिसे अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च से पहले ही 78,000 यूनिट  की बुकिंग मिल गई है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग इस साल फरवरी में शुरू की थी जिसके अब तक 1,000 करोड़ रुपए की कीमत के प्री बुकिंग ऑर्डर मिल चुके हैं।

कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर भी कई बाते सामने आई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आगामी वर्ष के शुरूआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी अभी नए डीलरों के साथ जुड़नने का कार्य भी कर रही है।

Cheapest Electric Car in India: भारत में फिलहाल ये इलेक्ट्रिक कार हैं सबसे सस्ती, जानिए कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज

kWh की रेंज को लेकर कंपनी बताती है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का यूज़ किया गया है। इस ईवी स्कूटर को घरेलू नॉर्मल चार्जिंग की सहायता से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। रेंज की बात करें तो फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120-150Km तक की रेंज दे सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा होगी जो काफी अच्छी होगी। कंपनी का कहना है की सीड फंडेड स्टार्टअप के तौर पर यह उनके लिए एक बड़ा मील का पत्थर है।

Electric Vehicle Mutual Funds: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में करें निवेश, ये म्यूचुअल फंड देंगे बंपर फायदा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*