Honda EM1 e Electric Scooter। यदि आप सबसे आरामदायक स्कूटर की तलाश में हैं तो Honda कंपनी ने हाल ही में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई तरह के फीचर्स औऱ लुक देखने को मिलता है जिसे ग्राहक जरूर पसंद करेंगे। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह किसी भी तरह के तापमान को सहन करने की क्षमता रखता है। आइए जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में-
Honda की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
Honda ने EICMA 2022 में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है जिसे EM1 e नाम दिया गया है। यह यूरोपीय बाजार के लिए निर्माता का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2023 की गर्मियों में लॉन्च किया जा सकता है। होंडा 2025 तक वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। यह 2040 के दौरान अपनी सभी मोटरसाइकिल लाइन-अप के लिए कार्बन न्यूट्रलिटी के होंडा के घोषित लक्ष्य को पूरा करने की ओर एक खास कदम है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग को लेकर यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह स्कूटर भारत में लॉन्च होगा या नहीं।
यूथ जनरेशन को आएगी पसंद
होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Em1 e के नाम में “EM” का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड है। कंपनी के मुताबिक मॉडल को लॉन्च करने के पीछे का मकसद यूथ राइडर्स को लुभाना है जो आसान और मजेदार लोकल राइडिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
रेंज और बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज पर राइडिंग रेंज सिर्फ 40 किमी है। वहीं मोबाइल पावर पैक को विभिन्न तापमानों, ह्यूमिडिटी लेवल, इम्पैक्ट और वाइब्रेशन जैसी कई स्थितियों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसके नाम से पता चलता है कि MPP (Mobile Power Pack) एक स्वैपेबल बैटरी है जिसे घर में चार्ज करने के लिए स्कूटर से आसानी से निकाला जा सकता है।
फीचर्स और लुक
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी फ्यूचरिस्टिक दिखता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसके टर्न इंडिकेटर्स को हैंडलबार पर रखा गया है जबकि एलईडी हेडलैम्प यूनिट को फ्रंट एप्रन पर रखा गया है। रियर फुटपेग बॉडीवर्क के साथ बड़े करीने से इंटीग्रेट होते हैं और ग्रैब रेल फंक्शनल भी दिखता है। स्कूटर को शहर के चारों ओर छोटी यात्राओं के लिए डिजाइन किया गया है।
Svitch LITE XE : 80 Km रेंज देती है ये फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें भारत में क्या है कीमत