TATA Motors Electric Vehicles: खूब बिक रही टाटा मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक कारें, 5 साल में 15 हजार करोड़ का करेगी निवेश कंपनी

TATA Motors Electric Vehicles।  इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में तेज उछाल को देखते हुए हर ऑटोमोबाइल कंपनी आने वाले समय में EV सेक्टर में बड़ा निवेश करने की योजना बना रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बीते साल में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की सबसे ज्यादा डिमांड रही है और यही कारण है कि TATA Motors ने अगले 5 सालों में ईवी सेक्टर में 15,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्लान तैयार किया है। TATA Motors में यात्री वाहनों के प्रोडक्शन कारोबार के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा का भी कहना है कि हमारी कंपनी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल में पैर जमा रही है और बढ़ती डिमांड को देखते हुए 15000 करोड़ रुपए निवेश की योजना तैयार की जा रही है।

EV सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है TATA Motors 

भारत में TATA Motors के इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे ज्यादा डिमांड है। विशेषकर TATA नेक्सन-EV जैसे मॉडल की मांग ज्यादा है। शैलेश चंद्रा का कहना है कि अलग-अलग वर्ग की डिमांड को ध्यान में रखते हुए आने वाले 5 साल में कंपनी 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। उन्होंने बताया कि ये सभी ईवी प्रोडक्ट साइज और कीमत में अलग-अलग होंगे।

Electric Car Charging App: इलेक्ट्रिक कार या बाइक को चार्ज करना है तो अपने मोबाइल में जरूर रखें ये मोबाइल एप

टाटा मोटर्स ने अब तक जुटाए 1 अरब डॉलर

TATA Motors ने EV सेगमेंट में निवेश के लिए निजी इक्विटी कंपनी TPG के  जरिए 1 अरब डॉलर जुटाए हैं। हाल ही में शैलेश चंद्रा ने स्थानीय समूहों के औरंगाबाद मिशन फॉर ग्रीन मोबिलिटी (AMGM) के तहत 101 Electric Vehicles की डिलीवरी के मौके पर कहा था कि चार्जिंग सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रिक वाहन परिवेश के विकास को तेज करने की जरूरत है और कंपनी इसके लिए पूरी तरह से तैयार कर चुकी है।

65 फीसदी बढ़ी EV खरीदने वालों की संख्या 

TATA Motors के अधिकारी शैलेश चंद्रा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अब ग्राहकों की राय बदल रही है और इन पर भरोसा कायम हो रहा है। चंद्रा ने कहा कि TATA Motors ने जब इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी, तब पहली कार इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में खरीदने वालों की संख्या 20 से 25 फीसदी थी, आज ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 65 फीसदी हो गई है।

Hybrid Car Vs Electric Car: जानें हाइब्रिड कार के बारे में सबकुछ, इलेक्ट्रिक कार से क्यों है अलग, क्या खरीदना फायदे का सौदा?

TATA Motors की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल में 478 फीसदी उछाल

Tata Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है और अब फरवरी में कंपनी की सेल (Tata Motors EV Sales February 2022) 478 फीसदी तक बढ़ गई है। मार्केट में फिलहाल TATA Nexon EV और TATA Tigor EV की मांग बहुत ज्यादा है। सिर्फ फरवरी माह में ही इन दोनों कारों की 492 इलेक्ट्रिक कारें बिकी है, इस लिहाज से कंपनी की सेल में सालाना 478 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। आपको बता दें कंपनी ने बीते साल सिर्फ एक इलेक्ट्रिक कार Nexon EV ही थी, जबकि Tigor EV को कंपनी ने अगस्त 2021 में लॉन्च किया था।

Simple One Electric Scooter: सिम्पल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करें सिर्फ 1947 रूपए में, इसकी टेस्ट राइड भी ले सकेंगे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*