
Electric SUV AVATAR E11। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों में भी नई तकनीक को लेकर तेजी से काम हो रहा है और अब इलेक्ट्रिक व्हीकल विकास के अगले चरण में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। Electric Vehicles कंपनियां अब धीरे-धीरे रेंज बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। थर्मल प्रबंधन में सुधार, नई बैटरी तकनीक और नए सेगमेंट के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल पहले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन के साथ लॉन्चिंग पर ध्यान दे रही हैं।
Electric SUV AVATAR E11 सिंगल चार्ज में चलेगी 700 किमी
हाल ही में चीन में एक ऐसी Electric SUV विकसित की गई है, जो सिंगल चार्ज में 700 किमी तक चल सकेगी। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया में अभी तक की सबसे ज्यादा रेंज वाली एसयूवी है। दरअसल इस Electric SUV को तीन कंपनियों Huawei, Changen Automobiles और CATL ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम AVATAR E11 दिया है।
AVATAR E11 सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ेगी 100 KM की स्पीड
संयुक्त उपक्रम के द्वारा विकसित की गई इस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर कंपनी का दावा है कि AVATAR E11 सिर्फ 4 सेकंड में ही 100 किमी की रफ्तार तक पहुंच सकती है। इलेक्ट्रिक कार को AVATAR टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है, जो तीन कंपनियों हुआवेई, सीएटीएल और चेंजन ऑटोमोबाइल्स का संयुक्त उद्यम है।
स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च होगी AVATAR E11
इलेक्ट्रिक एसयूवी AVATAR E11 को स्पोर्टी डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। इसमें स्प्लिट LED हेडलैम्प्स हैं। AVATAR E11 में हिडन बॉडी इंटीग्रेटेड डोर हैंडल और सिल्क एलईडी टेल लाइट्स भी दिए गए हैं। बड़े और स्पोर्टी व्हील इलेक्ट्रिक कार में बोल्डनेस देते हैं। AVATR E11 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4.8 मीटर है।
चीन में AVATAR E11 की कीमत 35 लाख
EV SUV AVATAR E11 के चीनी मार्केट में करीब 300,000 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो भारतीय मुद्रा के लिहाज के करीब 35 लाख रुपए के बराबर है। कंपनी का दावा है कि इस ऑल राउंडर इलेक्ट्रिक एसयूवी का बड़े पैमाने पर उत्पादन साल 2022 की तीसरी तिमाही से होने लगेगा। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अन्य वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा।
Kawasaki Electric Bike: कावासाकी कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स
Leave a Reply