Electric Car Under 10 Lakhs in India: 140 से 300 किमी. तक की रेंज देती है 10 लाख रुपए तक की ये इलेक्ट्रिक कारें

Electric Car Under 10 Lakhs in India। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकारें इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग पर फोकस कर रही है। यही नहीं कंपनियों को भी सरकारें प्रोत्साहित कर रही हैं कि वे इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण को ओर अधिक ध्यान दें। इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते चलन के साथ ही कंपनियां अब अपने ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी में हैं जो आम लोगों की डिमांड के अनुसार हो। जानते हैं ऐसी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो 10 लाख रुपए तक खरीदी जा सकेगी और जिनमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं-

Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार 

 

महिन्द्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की मार्च 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है। महिन्द्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को Mahindra eKUV100 नाम दिया गया है। यह SUV कार है और यह 5 सीटर है। इस इलेक्ट्रिक कार में 30kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक कार को 80 फीसदी चार्ज करने में एक घंटे से भी कम टाइम लगेगा। इसके अलावा इस कार की सिंगल चार्ज पर राइडिंग रेंज 140 किमी. हो सकती है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट डायग्नोस्टिक्स, केबिन प्री-कूलिंग और रियल टाइम लोकेशन ट्रेकिंग साथ ही न्यू कनेक्टिविटी जैसे कई कम्फर्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यही नहीं इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ड्राइवर के ड्राइविंग पैटर्न और बैटरी की कंडीशन को ऑब्सर्व करेगा। Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार की कीमत 8 से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

Electric Car In India:यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 58 पैसे में चलेगी 1 किमी., जानिए इसकी कीमत

 

Haima Bird Electric EV1 इलेक्ट्रिक कार

 

हाइमा ग्रुप ने 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक कार Haima Bird Electric EV1 को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी Mahindra eKUV100 के टक्कर में उतारेगी। Haima Bird Electric EV1 हैचबैक कार दो बैटरी पैक- 20.5kWh और 28.5kWh के विकल्प के साथ लॉन्च की जाएगी। हालांकि यह इलेक्ट्रिक कार कब लॉन्च की जाएगी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

कंपनी यह भी दावा करती है कि उनकी Haima Bird Electric EV1 इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्ज पर 200 किमी. की रेंज होगी। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को दोहरे फ्रंट एयरबैग के साथ पेश किया जाएगा। यहीं नहीं इस कार में बीच में एक बड़ा टचस्क्रीन भी दिया जाएगा। बात करें Haima Bird Electric EV1 की कीमत की तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइज़ 10 लाख रुपए तक हो सकता है।

low cost electric cars: कम कीमत की इलेक्ट्रिक कारें, जो आपके बजट में हो सकती है शामिल, रेंज भी 250 से 300 KM तक

 

Maruti Suzuki Wagon R Electric इलेक्ट्रिक कार

 

मारुति सुजुकी वैगन आर की इलेक्ट्रिक संस्करण Maruti Suzuki Wagon R Electric 2022 के शुरुआत में ही लॉन्च होने की उम्मीद है। Maruti Suzuki Wagon R Electric वैगन आर पेट्रोल गाड़ी से थोड़ी अलग हो सकती है। कंपनी के अनुसार Maruti Suzuki Wagon R Electric में काफी नया देखने को मिल सकता है।

कंपनी ने यह संकेत दिया है कि उनके वैगन आर के इस इलेक्ट्रिक वर्ज़न Maruti Suzuki Wagon R Electric की कीमत भारत में 9 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्ज पर राइडिंग रेंज 180 किमी. होगी। इसकी बैटरी को चार्ज करने में आठ घंटे का समय लग सकता है। फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर इसे 3 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

Ora R1 इलेक्ट्रिक कार

ग्रेट वॉल मोटर्स ने Ora R1 इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया है। यह बेस स्पेक वैरिएंट और लॉन्ग रेंज वैरिएंट के साथ लॉन्च की जा सकती है। इसके बेस पैक वेरिएंट में 28.5kWh का बैटरी पैक मिलेगा, वहीं इसके लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 33 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इसके लॉन्ग रेंज वैरिएंट की बैटरी को सिंगल टाइम चार्ज करने पर 300 किमी. की रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है।  इसमें 48PS पॉवर की मोटर दी है जो 125Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इसकी लॉन्चिंग का समय अभी निर्धारित नहीं है।

Ora R1 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी जैसे फीचर के साथ ही 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के हिसाब से फ्रंट और साइड एयरबैग और ईएसपी ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल और एडेप्टिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। ORa R1 की अपेक्षित कीमत 7 लाख रुपए तक हो सकती है जो इलेक्ट्रिक कारों में सस्ती होगी।

Electric Vehicle Vs Fuel Vehicle: जानिए कैसे काम करता है इलेक्ट्रिक कार का इंजन, पेट्रोल इंजन से इसलिए अलग

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*