EaS-E Electric Car: कम कीमत की इलेक्ट्रिक कार, जो चलेगी सिंगल चार्ज पर 160 किमी.

EaS-E Electric Car। इलेक्ट्रिक वाहनों को पर्यावरण की दृष्टि से काफी बेहतर रिसोर्स माना जा रहा है। लेकिन चुनौती इनके सामने अन्य पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में इनकी अधिक कीमत की है। आज कई इलेक्ट्रिक कारें ऐसी हैं जो आम लोगों के बजट से बाहर है। इस ओर कदम बढ़ाएं हैं मंबई की स्टार्ट-अप कंपनी PMV Electric ने, जो अपनी ऐसी कार लेकर आ रही है जिसकी कीमत सबसे कम होगी। कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम EaS-E Micro दिया है जो इसे अलग पहचान दे सकता है।

EaS-E Micro की रेंज, स्पीड और चार्जिंग टाइम

पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो EaS-E में एडवांस लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी दी जाएगी। इस कार में PMSM मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कारको सिंगल टाईम चार्ज कर 160 किमी तक का सफर तय कर सकेंगे। यदि बात करें तो चार्जिंग टाइम की तो इस कार की बैटरी को महज 4 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Kawasaki Electric Bike: कावासाकी कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स

डिज़ाइन

इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2915mm, चौड़ाई 1157mm, ऊंचाई 1600mm, व्हीलबेस 2080mm, ग्राउंड क्लियरेंस 170mm, वजन 575kg है। इस कार के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं साथ ही इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग दी गई है। इसकी एक और खास बात है कि इस कार में डे टाइम रनिंग लाइट, डुअल टोन और सिंगल मैटेलिक फिनिश डिजाइन दिया गया है। यह फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ एक 4 वाहन क्वाड्रिसाइकिल है। इस कार में ज्यादा दमदार स्पेस फ्रेम चेसिस दिया गया है।

EaS-E Micro इलेक्ट्रिक कार की खासियत

Two Seater वाली इस इलेक्ट्र्रिक कार के फीचर्स में भी काफी कुछ देखने को मिलेगा जैसे इस इलेक्ट्रिक कार में ट्रैफिक में सुचारू ड्राइविंग के लिए ईएएस-ई मोड, क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग असिस्ट, रिमोट कनेक्टिविटी और डायग्नोस्टिक्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सेफ्टी सीट बेल्ट, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। पावर विंडो, इलेक्ट्रॉनिक कन्ट्रोल्ड मिरर, रियर व्यू कैमरा, एयर कंडीशनर, एलईडी हेडलैंप, एएम,एफएम,ब्लूटूथ,यूएसबी दिए गए हैं। महज 4 लाख की कीमत में यह कार आपको जरूर पसंद आएगी। हालांकि शोरूम तक जाने तक इसकी कीमत 6 लाख रुपए हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार को 1,999 रुपए देकर बुक कर सकते हैं। इस कार के जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है।

High Range Electric Bike: सिंगल चार्ज में चलेगी 180 KM. Tork Kratos और Kratos R बाइक की डिलीवरी शुरू

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*