Detel EV Easy Plus: 170 किलो के भारी सामान को भी लाद सकेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सिर्फ 41999 रुपए

Detel EV Easy Plus Electric Bike । इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग से कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार और बाइक की लॉन्चिंग कर रही हैं। हाल के दिन में ई-बाइक भी लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। Delel कंपनी ने अपनी E-बाइक Detel EV Easy Plus को मार्केट में लॉन्च किया है। यह करीब 170 किलो का वजन का लोड लेने में सक्षम है। यदि बात करें कमर्शियल सेक्टर की तो इसके लिए Detel EV Easy Plus काफी अच्छा परफॉर्मेंस देगी। डिलीवरी जैसे कई काम इस बाइक से करना आसान होंगे। कंपनी के मुताबिक Detel EV Easy Plus में 170 किलो का वजन लोड करके भी आसानी से चलाई जा सकती है। इस बाइक को कमर्शियल सेक्टर में एक बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। यह TVS heavy duty को टक्कर दे सकती है। यही नहीं कंपनी ने इसे काफी आकर्षक डिज़ाइन दिया है, साथ ही व्हीकल का वजन भी हल्का रखा गया है। 

Top Electric Bicycle in India: ये है सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टॉप इलेक्ट्रिक साइकिल, 21000 रुपए से शुरुआत

Detel EV Easy Plus का बैटरी पावर और राइडिंग रेंज

Detel EV Easy Plus बाइक की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 20Ah की लिथियम आयन बैटरी दी है। इसके साथ 250W की मोटर भी दी गई है। कंपनी इसके बैटरी पैक पर 40,000 किमी पर या 2 साल की वारंटी भी दे रही है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगेगा। यह सिंगल फुल चार्ज में इसके बैटरी 60 किमी. की राइडिंग रेंज देगी। कंपनी का दावा है कि Detel EV Easy Plus को 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से रन कर सकते हैं। यह खराब सड़कों पर आसानी से चलाई जा सकेगी क्योंकि इसमें 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

Top Electric Bicycle in India: ये है सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टॉप इलेक्ट्रिक साइकिल, 21000 रुपए से शुरुआत

Detel EV Easy Plus की कीमत

Detel EV Easy Plus की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 41,999 रखी है। इसे दो आकर्षक कलर्स के साथ बाजार में उतारा है। इनमें मैटेलिक रेड और दूसरा सिल्वर ग्रे है। इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर 1999 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है, जो बाइक की कीमत में ही शामिल किया गया है। पहले चरण में Detel EV Easy Plus बाइक को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लॉन्च किया गया है। जल्द ही कंपनी कई शहरों में लॉन्च करने की रणनीति तैयार कर रही है। 

रिवोल्ट मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक RV400 भी चर्चा में

इलेक्ट्रिकल बाइक सेगमेंट में रिवोल्ट मोटर्स की RV400 भी ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। RV400 भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जो सिंगल चार्ज में 150 किमी की राइडिंग रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में भी 3.24Kwh लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। इस बैटरी से यह बाइक 80 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से आसानी से चलाई जा सकती है। 

EV Charging Station: चार्जिंग स्टेशन लगाने की फीस कम हुई, ऐसे शुरू कर सकते हैं गाड़ियों को चार्ज करने का बिजनेस

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*